Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा नहीं कर सके मंत्री भगवत सरन गंगवार

सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा नहीं कर सके मंत्री भगवत सरन गंगवार


लखनऊ,(एजेंसी)23 जुलाई। प्रदेश के लघु, सूक्ष्म व उद्योग प्रोत्साहन राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार की सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा की हसरत पूरी नहीं हो सकी। मंत्री लंबे समय से ताइवान और सिंगापुर का वीजा मांग रहे थे, जो लाख कोशिश के बाद भी नहीं मिल सका था।

सरकारी खर्चे पर विदेश की ‘सैर’ करने की हसरत उनकी ही कमी से पूरी नहीं हो सकी। गभवत सरन गंगवार के एजेंडे में भोजीपुरा की एक निजी समिति के लिए लकड़ी की हाईटेक मशीन खरीदना था। जानकारी का अभाव कहें या जानबूझकर नजरें चुराने की कोशिश। उन्होंने अपने राजनयिक पासपोर्ट से ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया। बस, यहीं चूक हो गई। अब मंत्रीजी सामान्य पासपोर्ट से विदेश की उड़ान भरने की तैयारी में हैं।

23_07_2015-23-07-up-4

कुछ समय से राजनैतिक गलियारों में चर्चा तैर रही थी कि मंत्री भगवत सरन गंगवार को विदेश यात्रा का वीजा नहीं मिल पा रहा है। चार बार आवेदन पर भी उन्हें निराशा हाथ लगी। पहले चीन जाने का मामला फंसा और अब ताइवान व सिंगापुर की उड़ान में अड़ंगा फंस गया। तब कहा गया, सियासी दांव-पेंच के कारण ऐसा हो रहा है। हालांकि, पासपोर्ट दफ्तर की रिपोर्ट से जो खुलासा हुआ वह चौंकाने वाला है। दरअसल, मंत्रीजी ने अधिकार का गलत इस्तेमाल करते हुए निजी यात्रा के लिए राजनयिक पासपोर्ट पर ताइवान दूतावास में वीजा के लिए आवेदन कर दिया। इस तरह की यात्राएं भारत और संबंधित देश के दूतावास के जरिये तय होती हैं। सरकारी यात्रा का आधिकारिक कार्यक्रम जारी होता है, मगर मंत्री भगवत के किसी सरकारी कार्यक्रम की सूचना ताइवानी दूतावास को नहीं थी। लिहाजा वहां के अफसरों ने मंत्री जी को वीजा देने से साफ इन्कार कर दिया।

इसलिए जा रहे ताइवान
भोजीपुरा में वुड सीजनिंग का प्लांट तैयार हो रहा है। इसका संचालन के निजी समिति के हाथ में। खुद मंत्री ने स्वीकार किया कि प्रदेश सरकार से उसका कोई वास्ता नहीं है। हां, यह स्पष्ट नहीं किया वे इस समिति से किस तरह जुड़े हुए हैं। यह माना कि वे इसी फैक्ट्री के लिए मशीन खरीदने जा रहे थे।

क्या काम करेगी फैक्ट्री
वुड सिजनिंग प्रोजेक्ट के जरिये मंत्री का दावा है कि इससे फर्नीचर कारोबार को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। नए कामगारों को ट्रेनिंग मिल सकेगी। नक्कशी वाले फर्नीचर का आयात होगा। इसका फायदा सरकार को होगा या निजी समिति यह साफ नहीं है।

सामान्य पासपोर्ट पर जाएंगे
राजनयिक वीजा न मिलने पर मंत्री भगवत सरन गंगवार ने सामान्य पासपोर्ट वापस ले लिया। 20 जुलाई को वे पासपोर्ट दफ्तर पहुंचे और राजनयिक पासपोर्ट जमा करा दिया।

प्रदेश की जीडीपी बढ़ेगी
उद्योग मंत्री भगवत सरन गंगवार ने कहा कि एसिसड प्रोजेक्ट के तहत मैं ताइवान मशीन लाने जा रहा था। इस प्रोजेक्ट का संचालन समिति करेगी। जरूरत पड़ी तो सरकार से भी मदद दिलवाएंगे। माल का एक्सपोर्ट होगा तो राजस्व भी बढ़ेगा। प्रदेश की जीडीपी बढ़ेगी।

निजी यात्रा के लिए नहीं मिला वीजा
क्षेत्रीय सहायक पासपोर्ट अधिकारी, एनसी बिष्ट ने कहा कि भगवत सरन गंगवार अपना राजनायिक पासपोर्ट सरेंडर करके साधारण पासपोर्ट लेने आए थे। उनको राजनायिक पासपोर्ट पर निजी यात्रा के लिए वीजा नहीं मिल पा रहा था। विदेश मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद उनका साधारण पासपोर्ट जारी कर दिया गया जो कि पहले से ही पासपोर्ट कार्यालय पर सरेंडर किया जा चुका था।


Check Also

यूपी के फिरोजाबाद में कोरोना के साथ वायरल फीवर और डेंगू का बढ़ता जा रहा कहर, फिर सामने आए इतने केस

यूपी के फिरोजाबाद में वायरल फीवर और डेंगू का कहर और भी तेजी से बढ़ता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *