Friday , 22 November 2024
Home >> Politics >> अच्छे दिन का वादा कर भाजपा लोगों को छल नहीं सकतीः उद्धव

अच्छे दिन का वादा कर भाजपा लोगों को छल नहीं सकतीः उद्धव


मुंबई,(एजेंसी)23 जुलाई। शिवसेना ने अपनी सहयोगी भाजपा को एक बार फिर से नसीहत देते हुए कहा है कि प्रदेश में भाजपा नेतृत्व वाली सरकार बनने के बावजूद जमीनी हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। भाजपा ने अच्छे दिन आने का वादा किया था। पूर्व की सरकार ने जो हालात पैदा किए हैं उसे पटरी पर लाने में 50 साल भी कम पड़ेंगे लेकिन एनडीए सरकार को पांच साल में बहुत काम करना है। भाजपा ने लोगों से अच्छे दिन लाने का वादा किया था इसके लिए हमें दिनरात काम करना होगा।

images (2)

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने मुखपत्र सामना में पार्टी नेता संजय राउत को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘हमें अच्छे दिन लाने होंगे। किसानों को कर्जमुक्ति देनी होगी। एनडीए में शिवसेना का महत्व बढ़ाना होगा।’

उद्धव ने भाजपा को संकेतों में नसीहत देते हुए कहा कि हमने अपनी प्रवृति नहीं बदली तो कुछ दिन बाद लोग हमारी तुलना कांग्रेस से करेंगे।’

शिवसेना प्रमुख ने प्रदेश और राष्ट्र के कई मुद्दों पर एक थ्री-सीरीज इंटरव्यू शुरू किया है। इंटरव्यू में उद्धव ने महाराष्ट्र और केंद्र सरकार को भी नसीहतें दी हैं। उन्होंने कहा, ‘देश और राज्य में सरकार बदल चुकी है. लोगों का संयम टूटने से पहले कामों को गति दो। जिस उम्मीद से लोगों ने भाजपा को वोट दिया, वो किस तरह पूरी होंगी, इस पर ध्यान देना होगा। लोगों के मन में एक विश्वास पैदा किया जाना चाहिए।’

उद्धव ने पाकिस्तान पर अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रतिक्रिया दी। मोदी-नवाज मुलाकात को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान से हम जब बातचीत करते हैं, उस समय भी उसकी गोलीबारी जारी रहती है। इसमें कुछ भी सुधार अब तक नहीं हुआ है। उसकी पूंछ टेढ़ी की टेढ़ी ही है। ये पूंछ एक बार हमें काटनी ही होगी। इसी सरकार को पाकिस्तान की पूंछ काटनी चाहिए। यह हिम्मत मोदी में है, उन्हें हिम्मत दिखानी होगी।’


Check Also

पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर दिल्ली HC ने दिया केंद्र को नोटिस

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *