लखनऊ,(एजेंसी)23 जुलाई। प्रदेश के लघु, सूक्ष्म व उद्योग प्रोत्साहन राज्यमंत्री भगवत सरन गंगवार की सरकारी खर्च पर विदेश यात्रा की हसरत पूरी नहीं हो सकी। मंत्री लंबे समय से ताइवान और सिंगापुर का वीजा मांग रहे थे, जो लाख कोशिश के बाद भी नहीं मिल सका था। सरकारी खर्चे पर विदेश की ‘सैर’ करने की हसरत उनकी ही कमी से पूरी नहीं हो सकी। गभवत सरन गंगवार के एजेंडे में भोजीपुरा की एक निजी समिति के लिए लकड़ी की हाईटेक मशीन खरीदना था। जानकारी का अभाव कहें या जानबूझकर नजरें चुराने की कोशिश। उन्होंने अपने राजनयिक पासपोर्ट से ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया। बस, यहीं चूक हो गई। अब मंत्रीजी सामान्य पासपोर्ट से विदेश की उड़ान भरने की तैयारी में हैं। कुछ समय से राजनैतिक गलियारों में चर्चा तैर रही थी कि मंत्री भगवत सरन गंगवार को विदेश यात्रा का वीजा नहीं मिल पा रहा है। चार बार आवेदन पर भी उन्हें निराशा हाथ लगी। पहले चीन जाने का मामला फंसा और अब ताइवान व सिंगापुर की उड़ान में अड़ंगा फंस गया। तब कहा गया, सियासी दांव-पेंच के …
Read More »