नई दिल्ली,(एजेंसी)23 जुलाई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिलीप पांडे केस में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने गृहमंत्री से दिल्ली पुलिस के व्यवहार पर अपनी चिंता और आपत्ति दोनों प्रकट की। इसके अलावा दिल्ली में कानून व्यवस्था पर भी विस्तार से चर्चा की।
आप नेता आशुतोष एवं कुमार विश्वास ने गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान दिलीप पांडे पर दिल्ली पुलिस द्वारा बस चढ़ाने को लेकर उन्होंने पुलिस की क्रियाकलाप पर सवाल उठाए। इसके अलावा दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आप नेताओं ने गृहमंत्री से चर्चा की।
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिले ‘आप’ नेता, बस हादसे जुड़ा वीडियो सौंपा
दिलीप पांडे का आरोप है कि मंगलवार शाम को मीनाक्षी मर्डर केस को लेकर आनंद पर्वत थाने मे प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पुलिस हिरासत में लेकर राजेंद्र नगर थाने लाई थी। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन पर बस चढ़ाने की कोशिश की।
आरोप लगाए जाने के बाद दिल्ली सरकार और पुलिस के बीच बढ़ते टकराव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी से मुलाकात की थी। बीएस बस्सी से मुलाकात के बाद आप नेता संजय सिंह ने हादसे से जुड़ी एक सीडी भी दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सौंपी थी।