देश में कोरोना वायरस की ताज़ा लहर हर किसी को अपने चपेट में ले रही है. जो राज्य अपना पीक देख चुके हैं, वहां भी हालात बेकाबू हो रहे हैं और हर रिकॉर्ड टूट रहा है.
राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बन रहा है. बीते दिन दिल्ली में कुल 7437 नए केस दर्ज किए गए, जो इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है. दिल्ली में बीते कुछ दिनों से हर रोज़ औसतन 5 हज़ार से ज्यादा मामले आ रहे थे, लेकिन अब तो ये आंकड़ा 7 हज़ार को भी पार कर गया है.
दिल्ली में बीते दिन 24 लोगों की मौत भी हुई है. ऐसे में सरकार के लिए चिंता बढ़ने वाली बात है. इसी महासंकट को देखते हुए दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. लेकिन मामलों की रफ्तार फिर भी बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में एक बार फिर पॉजिटिविटी रेट बढ़ गया है और ये 8 फीसदी को पार कर गया है.
बता दें कि दिल्ली के एम्स ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ही ओपीडी सर्विस को बंद कर दिया है. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में ही बीते दिन 37 डॉक्टर कोरोना की चपेट में आ गए, जबकि वो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके थे.