महाराष्ट्र कोरोना की पहली लहर की तरह इस लहर में भी एपिसेंटर बना हुआ है. मुंबई में हालात बेकाबू हैं, बीते दिन भी यहां करीब नौ हज़ार केस ही दर्ज किए गए.
मुंबई में बीते दिन 8938 नए केस दर्ज किए गए, जबकि 25 लोगों की मौत हो गई. मुंबई में बीते कुछ वक्त से औसतन दस हज़ार मामले हर रोज़ आ रहे हैं.
अब मुंबई में एक्टिव केस की संख्या भी 83 हज़ार को पार कर गई है. हर दिन मुंबई के अस्पतालों में बेड्स, वेंटिलेटर बढ़ते जा रहे हैं. बता दें कि मुंबई में भी नाइट कर्फ्यू लागू है, साथ ही वीकेंड लॉकडाउन भी है.
बीते दिन मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ संदेश दिया था कि राज्य सरकारें अधिक केसों की संख्या से ना घबराएं और अपने यहां टेस्टिंग पर सर्वाधिक ज़ोर दें.
मुंबई और दिल्ली में टेस्टिंग को देखें तो यहां टेस्टिंग तेज़ी से हो रही है. मुंबई में बीते दिन करीब 50 हजार और दिल्ली में 92 हजार टेस्ट हुए हैं.