बदांयू ,(एजेंसी) 6 फरवरी । पिछले साल मई में कटरा शाहदतगंज गांव में 2 नाबालिग लड़कियों के खुद को फांसी लगाने के केस की तफ्तीश पूरी हो चुकी है। बदायूं के एक लोकल कोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट जमा की। 91 पेज की इस रिपोर्ट में मेडिकल सबूत भी शामिल हैं। एजेंसी ने बताया कि लड़कियों ने शर्म की वजह से आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी की थी।।
सीबीआई ने बताया कि दोनों में से बड़ी लड़की , जिसकी उम्र 15 साल थी, का पप्पू यादव से प्रेम प्रसंग था, जिसको इस केस में पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था। इस लड़की की 14 साल की बहन भी पप्पू यादव के साथ शारीरिक संबंध में चर्चित थी। 27 मई 2014 को छोटी बहन ने पप्पू यादव को पास के एक खेत में बुलाया था। बाद में रिश्तेदारी में एक अंकल को इस सब के बारे में पता चलने पर दोनों बहनों ने शर्म के चलते आम के पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
लेकिन इस लड़कियों के परिजनों को शक है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है। हालांकि उन्हें पूरी रिपोर्ट के साथ साथ फॉरेंसिक टेस्ट जैसे डीएनए रिपोर्ट, पोलीग्राफ और पोस्ट-मार्टम रिपोर्ट भी सौंप दी गई है। छोटी लड़की के पिता ने तो यहां तक कहा, ‘एजेंसी ने ये कहानी बनाई है। लड़कियों का न तो किसी से अफेयर था और न ही वो कुछ चाहती थी। उनकी हत्या हुई है, अगर जरूरत पड़ी तो हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।’ लड़कियों के घरवालों के अनुसार 5 लड़कों द्वारा लड़कियों का अपहरण करके हत्या की गई थी, लेकिन फिलहाल सीबीआई ने केस क्लोज करते हुए उन पांचों से चार्ज हटा दिए हैं।