Thursday , 21 November 2024
Home >> Exclusive News >> ट्रैक मरम्मत में ट्रेनों के पहिए उन्नाव में थमे

ट्रैक मरम्मत में ट्रेनों के पहिए उन्नाव में थमे


जागरण संवाददाता, उन्नाव: मगरवारा स्टेशन और गंगा रेलवे पुल के मध्य ट्रैक मरम्मत के चलते ट्रेनों की पहिए शनिवार को उन्नाव स्टेशन पर थम गए। वरुणा एक्सप्रेस को प्लेटफार्म नंबर दो पर रोका गया। लोकमान्य तिलक व गोरखपुर एक्सप्रेस को सोनिक में रोका दिया गया। ट्रेनों के पहिए थमने से नाराज यात्रियों ने हंगामा किया। उन्हें समझाने की कोशिश स्टेशन कर्मचारियों ने की। ढाई घंटे तक यातायात ठप प्रभावित रहा।

शनिवार दोपहर 12:30 बजे के बाद ट्रेनों के पहियों पर ब्रेक लगना शुरू हो गया था। वाराणसी से कानपुर जा रही वरुणा एक्सप्रेस के ठहरने पर कुछ यात्रियों ने प्लेटफार्म पर मौजूदा स्टाफ से कारण पूछा। वजह स्पष्ट न होने पर यात्रियों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। पूछताछ केंद्र पर हंगामा काटते हुए ट्रेन चलाने की मांग की। कार्यों को शीघ्र समेटते हुए ट्रेन को मगरवारा के लिए रवाना कर दिया गया। स्टेशन के आउटर पर भी ट्रेनों को रोका गया था। यहां भी यात्रियों का गुस्सा रेलवे की व्यवस्था पर उतरा। यात्रियों के गुस्से को देख स्टेशन अधीक्षक को फोन करके सूचना दी गई। ब्लाक की सही स्थिति बताते हुए रेल यातायात शीघ्र बहाली के आश्वासन पर वह शांत हुए। दोपहर 2:15 बजे बजे तक ब्लाक खत्म हो सका था। एलकेएम और तीन मालगाड़ियों को अजगैन के पास रोका गया था।

Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …