जागरण संवाददाता, उन्नाव: चार दिन पहले पत्नी की रहस्यमय हालात में हुई मौत के मामले में दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब आरोपी ने मामले की जांच को रोकने के लिए 181 पर काल कर आत्महत्या की धमकी दी है। फोन पहुंचते हुए आशा ज्योति केंद्र की सुगमकर्ताओं ने सदर कोतवाली के मामले की जानकारी हासिल कर आरोपी के गांव में पड़ताल की।
जहां आरोपी के शहर के मोहल्ला दारोगाबाग में रहने की बात कही। पुलिस के अनुसार आरोपी मुकदमा दर्ज होने के बाद दबाव बना रहा है। आशा ज्योति केंद्र की सुगमकर्ता आयुषी और सलमा बानो शनिवार को सदर कोतवाली पहुंचीं और 28 मार्च को माखी थाना क्षेत्र में हुई अंकिता गौड़ की संदिग्ध हालात में हुई मौत की जानकारी ली। पुलिस द्वारा बताया कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर उसके पति प्रदीप गौड़ समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज है। सुगमकर्ताओं ने बताया कि प्रदीप ने 181 पर काल कर बताया कि यदि उसके मुकदमें की जांच हुई तो वह आत्महत्या कर लेगा। जिस पर लखनऊ 181 से जांच के लिए भेजा गया है। कोतवाली से पूरी डिटेल लेकर सुगमकर्ता प्रदीप के गांव सफीपुर के लुधौसी गांव पहुंची और यहां परिजनों से जानकारी ली। परिजनों बताया कि वह शहर के मोहल्ला दारोगाबाग में रहता है। उन्होंने घटना की पूरी जानकारी भी सुगमकर्ताओं को दी। वह बाइक भी दिखाई जिसमें प्रदीप ने ट्रक द्वारा टक्कर मारने की बात कही थी। बाइक देखने के बाद एजेके टीम ने भी पूरे मामले को संदिग्ध बताया है।