Thursday , 21 November 2024
Home >> In The News >> सड़क हादसों में तीन की मौत, 10 घायल

सड़क हादसों में तीन की मौत, 10 घायल


संवाद सहयोगी बांगरमऊ: कोतवाली क्षेत्र में तीन अलग-अलग जगहों पर हुईं मार्ग दुर्घटनाओं में जहां तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को टेंपो से बाहर निकाल सीएचसी पहुंचाया गया।

कोतवाली क्षेत्र के खंभौली निवासी अजय कुमार (30) पुत्र रामपाल बाइक से कन्नौज निवासी अपने एक रिश्तेदार के घर बाइक से गया था। रात 11 बजे करीब घर लौटते समय लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर रघुरामपुर गांव के सामने पीछे से आ रही एक कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही अजय ने दम तोड़ दिया। दूसरी घटना यहां से संडीला जाने वाले मार्ग पर ग्राम बाजपेई खेड़ा के सामने की है। ग्राम बेवली गुलरिहा निवासी परशुराम (50) ग्राम संचान कोट मेले में अपने दो साथियों अमित कुमार तथा रामस्वरूप के साथ ट्रैक्टर ट्राली पर धनिया का बोरा लादकर सुबह 6 बजे बेचने जा रहा था। अचानक रस्सी टूट जाने से ट्रैक्टर-ट्राली पर लदे बोरे के साथ ही परशुराम सड़क पर आ गिरा और उसका सर ट्राली के पहिए के नीचे आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक व ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं तीसरी घटना बांगरमऊ-बिल्हौर मार्ग पर हुई। बिल्हौर से सवारियां लेकर बांगरमऊ आ रहा एक टेंपो कल्याणी नदी पुल के निकट मोड़ पर बाइक सवार को बचाने में नियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टेंपो चालक इस्लामुद्दीन (22) पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम जोगीकोट का सर टेंपो के नीचे दब गया जब तक टेंपो को लोग उठाते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

टेपों सवार अन्य सवारियों में द्रगपाल ¨सह (60), उनकी पत्नी रामबेटी निवासी संडीला मार्ग बांगरमऊ, ¨पटू पुत्र राम आसरे व उनकी पत्नी सुनीता निवासी ग्राम धन्नाखेड़ा, शांति पत्नी चंद्रिका निवासी मोहल्ला हटिया बांगरमऊ ,रज्जन पुत्र रामाधीन निवासी ग्राम बरोली थाना बिल्हौर, वंश पुत्र अनिल, रामपति पत्नी राम दुलारे निवासी संडीला हरदोई, रामप्रसाद पुत्र लालता प्रसाद और पूनम पत्नी रामआसरे निवासी स्टेशन रोड बांगरमऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। एक साथ घायलों के पहुंचने से सीएचसी कर्मियों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर तीमारदार भी पहुंच गए। जिससे शोर शराबा बढ़ गया। एक वार्ड खाली करा सभी को भर्ती किया गया। कुछ देर बाद हालत में सुधार न देख एक-एक


Check Also

जब पोस्टिंग परिवर्तित होती वहीं बदलता था बीवी, ऐसे खुला 4 शादियों का राज

देश से आए दिन कई तरह के अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते है इस बीच …