उत्तर प्रदेश,(एजेंसी) 16 जनवरी । उत्तर प्रदेश का गांव भट्टा पारसौल एक बार राजनीति का अखाड़ा बन सकता है। केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस यहां रैली करने की तैयारी में है।
अध्यादेश के खिलाफ कांग्रेस व्यापक आंदोलन करने का फैसला कर चुकी है। इसी बीच पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश 14 जनवरी को भट्टा पारसौल गांव में किसानों की एक सभा में शामिल होंगे। याद रहे कि इसी गांव से राहुल गांधी ने 2011 भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रदर्शन की शुरुआत की थी।
जब 2011 में राहुल पहुंचे थे भट्टा पारसौल (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह ने एक बयान में कहा कि किसानों की सभा में रमेश के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य भी शामिल होंगे। प्रवक्ता ने कहा कि देश के लाखों किसानों के जीवन से जुड़े मामलों का फैसला सिर्फ एक अध्यादेश से नहीं होना चाहिए। उन्होंन कहा कि भूमि अध्यादेश का उद्देश्य किसानों की सहमति लेने से बचना है और पूरी प्रक्रिया में उन्हें अपना पक्ष रखने से वंचित करना है।
कांग्रेस ने भूमि अध्यादेश मुद्दे पर अपनी रणनीति को तय करने के लिए तीन सदस्यीय समूह गठित किया है। जिसमें रमेश के अलावा आनंद शर्मा और के वी थॉमस भी शामिल हैं।