मुंबई ,(एजेंसी) 28 नवम्बर । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिव सेना को बीजेपी सरकार में शामिल होने का खुला न्योता दिया है। फडणवीस ने शुक्रवार को कहा, बीजेपी चाहती है कि शिव सेना सरकार में शामिल हो।
उन्होंने गुरुवार को मीडिया से कहा कि शुक्रवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता देवेंद्र प्रधान और चंद्रकांत पाटिल शिव सेना के नेताओं से बातचीत शुरू करेंगे।
उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी और शिव सेना के कार्यकर्ताओं की ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के लोगों की भी इच्छा है कि शिव सेना बीजेपी सरकार में शामिल हो। बीजेपी भी चाहती है कि शिव सेना सरकार का हिस्सा बने। उन्होंने कहा कि हमने विधान सभा चुनाव अलग-अलग लड़ा है, लेकिन हम पिछले 25 वर्षों से साथ-साथ हैं। शिव सेना केंद्र की हमारी एनडीए सरकार में भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि प्रधान और पाटिल शिव सेना के नेताओं से शुक्रवार से बातचीत करेंगे। उन्हें हर मुद्दे पर फैसला लेने का पूरा अधिकार दिया गया है। अगर दोनों को जरूरत हुई तो वे मुझसे या फिर पार्टी नेतृत्व से विचार-विमर्श कर सकते हैं। उन्होंने शिव सेना के राज्य सरकार में जल्द शामिल होने की उम्मीद जताई।