नई दिल्ली, खबर इंडिया नेटवर्क न्यूज़ । सरकार तहखाने में पड़े लोकपाल विधेयक को फिर झाड़-पोंछ कर सामने ले आई है। शुक्रवार को इसे राज्यसभा में पेश किया जाएगा। भाजपा भी लोकपाल के पक्ष में खड़े होने का मौका नहीं खोना चाहती। पार्टी ने हालांकि आरोप लगाया है कि सरकार की लोकपाल विधेयक को पारित करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। जदयू और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी [राकांपा] ने भी विधेयक के समर्थन का एलान किया है, लेकिन सपा ने इसे फिजूल बताया है।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …