Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> चैपल से सहमत नहीं, धोनी बेहतरीन कप्तान: गिलक्रिस्ट

चैपल से सहमत नहीं, धोनी बेहतरीन कप्तान: गिलक्रिस्ट


ADAM GILCHRIST

बेंगलुरु , (एजेंसी) 31 अक्टूबर । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह अपने हमवतन इयान चैपल की इस मांग से सहमत नहीं हैं कि भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट कप्तानी छोड़कर टीम की कमान विराट कोहली को सौंप देनी चाहिए।

ऑस्ट्रेलिया के वोलोंगोंग विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में गिलक्रिस्ट ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैंने कई बार कहा है कि धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने के साथ ही मैं उनसे काफी प्रभावित हूं। वह शानदार कप्तान हैं। उन्होंने भारत को टी20 और एकदिवसीय विश्व कप जिताया और इसके अलावा भारत ने टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक स्थान भी हासिल किया।‘

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान चैपल ने इस महीने की शुरूआत में कहा था कि वह धोनी को भारत की टेस्ट कप्तानी के लिए अब सक्षम नहीं समझते और टीम की कमान विराट कोहली को सौंपने का समय आ गया है जबकि गिलक्रिस्ट ने कहा कि धोनी मजबूत कप्तान हैं और वह धैर्यवान और असाधारण व्यक्ति हैं।
गिलक्रिस्ट ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया 2015 विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार है लेकिन तीन या चार और दावेदार हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया विश्व कप टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रबल दावेदारों में एक होगा। पता नहीं कि एक ही प्रबल दावेदार होगा या नहीं। तीन या चार टीमें हैं जो विश्व कप जीत सकती हैं।‘


Check Also

7 सितंबर को भारतीय टीम की टी20 वर्ल्ड कप टीम का होगा ऐलान, इशान किशन, पृथ्वी शॉ और एक स्पिनर रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में जाएंगे UAE

भारतीय क्रिकेट टीम, किन खिलाड़ियों के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *