लखनऊ,एजेंसी-22 जुलाई। राज्यपाल कुरैशी का विवादास्पद बयान
प्रभारी राज्यपाल ने कहा, उपायों से कोई उम्मीद नहीं
पूरी सेना लगाने के बाद भी नहीं रुकेंगी दुष्कर्म की घटनाएं
उत्तर प्रदेश में तकरीबन हर रोज दुष्कर्म के नए मामले सामने आने से प्रभारी राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी चिंतित तो हैं, लेकिन उन्हें नहीं लगता कि इस अपराध पर कभी अंकुश लग सकता है। सोमवार को उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में भगवान भी दुष्कर्म की घटनाएं नहीं रोक सकते। राजभवन में मीडियाकर्मियों से बातचीत में डॉ. कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जो कुछ हो रहा है उसे दुनिया की कोई पुलिस नहीं रोक सकती। प्रदेश में कानून-व्यवस्था के बिगड़ते हालात से चिंचित राज्यपाल को हालात सुधारने के लिए किए गए उपायों से भी कोई उम्मीद नजर नहीं आती। उन्होंने कहा कि भगवान भी आ जाएं तो उत्तर प्रदेश में अपराध और रेप की घटनाएं नहीं रुक सकतीं। राज्यपाल ने हालांकि कहा कि दुष्कर्म की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार की तरफ से पूरी कोशिश हो रही है। मगर कोशिशों से वह नाउम्मीद क्यों हैं, यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया। उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ. अजीज कुरैशी को उत्तर प्रदेश का भी प्रभार मिला हुआ है।
भगवान भी आ जाएं तो भी उत्तर प्रदेश में अपराध और रेप की घटनाएं नहीं रुक सकतीं : प्रभारी राज्यपाल डा. अजीज कुरैशी, उत्तर प्रदेश