लखनऊ,एजेंसी-19 जुलाई | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और सूबे के अन्य हिस्सों में पिछले 24 घंटों से रुक-रुक तेज बारिश हो रही है। बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, 20 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा।
उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के मुताबिक, अगले दो दिनों तक घने बादल छाए रहेंगे और बारिश का दौर जारी रहेगा। तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
राजधानी लखनऊ का शनिवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी के अलावा वाराणसी का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री, कानपुर का 22़ 2 डिग्री, गोरखपुर का 21़ 3 डिग्री और इलाहाबाद का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इधर, तेज बारिश की वजह से वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर और लखनऊ में जलभराव की समस्या भी पैदा हो गई है। पानी निकासी की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से शहरी इलाकों में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।