खबर इंडिया नेटवर्क -नई दिल्ली/चंडीगढ़ । स्वयभू संत आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं को फरार होने के 58 दिन बाद अंतत: बुधवार को उसके चार साथियों सहित हरियाणा के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया। उसे राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी जिला अदालत में अपराह्न दो बजे पेश किया जाएगा। यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने आईएएनएस को बताया, “हमारी टीम को साईं के पंजाब से हरियाणा जाने की गुप्त सूचना मिली थी। टीम ने जाल बिछाया और उसे कुरुक्षेत्र के नजदीक पीपली गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।” उन्होंने बताया, “यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे साईं को अपराह्न दो बजे रोहिणी अदालत में पेश किया जाएगा।” साईं के चार साथियों में हनुमान, वाहन चालक रमेश, विष्णु और भाविका शामिल हैं। साईं के साथ हनुमान के खिलाफ भी मामला दर्ज है और उस पर एक लाख रुपये का ईनाम, जबकि साईं पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित था। साईं के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ने 2001 से 2005 के बीच दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कराया था। इस शिकायत के बाद से वह फरार था। सूरत निवासी दो बहनों ने भी आसाराम और साईं के खिलाफ गुजरात के अलग-अलग थानों में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था।
Check Also
शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …