Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> जनता विकास के लिए वोट करेगी : शीला

जनता विकास के लिए वोट करेगी : शीला


Sheila Dikshitखबर इंडिया नेटवर्क – दिल्ली। शीला दीक्षित ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया। उन्हें आशा है कि उनकी सरकार लगातार चौथी बार बरकरार रहेगी। दीक्षित ने वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं आशा करती हूं कि जनता पिछले 15 सालों में हमारे द्वारा किए गए कार्यो और शहर के विकास के लिए हमें वोट देगी। मैं यह नहीं कहना चाहती कि हमें कितनी सीटों पर विजय मिलेगी।” दीक्षित ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच सीधी टक्कर है और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रभाव दिल्ली विधानसभा चुनाव में नहीं है। उन्होंने कहा, “आम आदमी पार्टी (आप) को मैं मजबूत दावेदार के रूप में नहीं देखती।” इससे पहले, उनसे यह पूछे जाने पर क्या उन्हें चुनाव को लेकर घबराहट हो रही है, उन्होंने कहा, “बिल्कुल नहीं।” पिछले तीन चुनाव में जीत हासिल कर लगातार सत्ता में रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली के विकास के लिए लगातार काम किए हैं। उन्होंने कहा, “यहां निरंतर और समावेशी विकास हुआ है। विपक्ष भ्रष्टाचार को लेकर जब तब टिप्पणी करता रहा है, लेकिन सब झूठ है।” शीला ने यह भी कहा कि बुधवार का ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के वोट डालने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “हमें पता चला है कि मतदान सही रफ्तार से हो रहा है। अभी पूरा दिन बाकी है, लोग अपना वोट जरूर देंगे। दूसरे राज्यों के चुनावों में भी मतदान का प्रतिशत अधिक रहा है। इससे यह पता चलता है कि जनता का लोकतंत्र में विश्वास बढ़ा है।” हालांकि, कुछ कैमरामैन द्वारा जीत के निशान के साथ तस्वीर खिंचवाने का आग्रह करने पर शीला ने कहा, “अभी यह जल्दबाजी होगी।”


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *