लखनऊ,एजेंसी-20 मई। लोकसभा चुनाव में खाता खोलने में नाकाम रही बहुजन समाज पार्टी आज हार के कारणों की समीक्षा करेंगी। माल एवेन्यू स्थित पार्टी के राज्य मुख्यालय में बसपा प्रमुख मायावती पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ हार की समीक्षा करेंगी। बैठक में सारे महासचिव,प्रदेश अध्यक्ष, जोनल समन्वयक, उम्मीदवार और विधायक तलब किए गए हैं।
उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली बसपा को एक भी सीट जीतने में सफलता नहीं मिली है। माना जा रहा है कि कुछ पदाधिकारियों पर हार की गाज गिर सकती है और उन्हें पदों से हटाया जा सकता है। कुछ दिन पहले ही मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि सपा और कांग्रेस की मिलीभगत की वजह से उनको हार का सामना करना पड़ा रहा है। यही नहीं मायावती ने तो यहां तक कहा था कि जनता एनडीए के हाथों सत्ता सौंपकर पछताएगी।
Check Also
BHEL में नौकरी पाने का मौका, जल्द करे अप्लाई
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने विभिन्न मेडिकल प्रोफेशनल के ई 2 ग्रेड के पदों पर …