काठमांडू- एजेंसी। माओवादी नेता प्रचंड को संविधान सभा के चुनाव में गुरुवार को हार का सामना करना पड़ा है। वह नेपाली कांग्रेस के उम्मीदवार राजन केसी के खिलाफ काठमांडू के निर्वाचन क्षेत्र संख्या-10 से चुनावी मैदान में उतरे थे।
नेपाल के यूनीफाइड सीपीएन माओवादियों ने संविधान सभा के चुनावों के शुरूआती परिणामों में पार्टी के तीसरे स्थान पर पिछड़ने के बाद चुनाव में साजिश का आरोप लगाते हुए मतगणना निलंबित किए जाने की मांग की। पार्टी ने एक बयान में कहा, कि संविधान सभा के चुनाव के दौरान साजिश और असामान्य गतिविधियों के कारण मतों की गिनती का काम लोगों की उम्मीदों और विचारों के अनुसार नहीं हो सका।