स्टाइलिश तो सभी दिखना चाहते हैं लेकिन कैसे, यह नहीं समझ पाते। जो समझ लेते हैं, वे अपनी अलग पहचान बनाने में सफल होते हैं। कई बार गलत चुनाव ऑफिस में असहज बना देता है।
ऑफिस आउटफिट्स का मतलब बोरिंग आउटफिट्स नहीं है। तो जानिए, ऑफिस में कैसे दिखें स्टाइलिश और एलीगेंट। आज क्या पहनें….अक्सर सुबह ऑफिस निकलने से पहले हमारा खुद से यही सवाल होता है। इस कंफ्यूजन को दूर करेंगी ये टिप्स।
- ऑफिस में लंबी शर्ट की जगह फ्लफी टॉप पहनें। ये आरामदायक होते हैं।
- स्किन फिट ट्राउजर्स से बचें। कंफर्टेबल पैंट्स पहनें, ताकि मूवमेंट में आसानी रहे।
- सॉफ्ट ड्रेप्ड जैकेट्स स्ट्रक्चर ब्लेजर की तुलना में ज्यादा कूल लुक देती हैं।
- हाइट कम हो तो कंफर्टेबल हील्स ट्राई कर सकती हैं।
- हैंडबैग का चुनाव जरूरत के अनुसार करें। यदि आपको ऑफिस की फाइल कैरी करनी होती है तो बड़े हैंडबैग में रखें या फिर छोटे बैग का इस्तेमाल करें।