एजेन्सी/ ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. गुरुवार को उन्होंने कहा कि चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टी 20 उनके 14 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. वॉटसन घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह बीबीएल समेत कई टी20 लीग में खेलते रहेंगे.
14 साल का भव्य अंतरराष्ट्रीय करियर
वॉटसन ने पिछले साल इंग्लैंड में खेली गई एशेज सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. सितंबर के बाद से वॉटसन ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उन्होंने साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था.
स्टीव वॉ के बाद सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस
वॉटसन 59 टेस्ट, 190 वनडे और अब तक 56 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. स्टीव वॉ के बाद वॉटसन ने टेस्ट और वनडे में सर्वश्रेष्ठ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ऑलराउंडर की उपलब्धि हासिल की है. अपने करियर के दौरान कोई और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर किसी भी फॉर्मेट में इतने रन और विकेट नहीं ले पाया है.
वॉटसन को बधाइयों का आगाज
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने वॉटसन को खेल में उनके योगदान के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अपने योगदान के लिए शेन को गर्व महसूस करना चाहिए. अपने सर्वश्रेष्ठ समय में वह घातक बल्लेबाज और शानदार स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाज रहे. उन्होंने दुनियाभर में दर्शकों को चौंका दिया. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं.