Friday , 22 November 2024
Home >> Breaking News >> WT20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे शेन वॉटसन

WT20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेंगे शेन वॉटसन


एजेन्सी/  watson_145881890011_650x425_032416045926ऑस्‍ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शेन वॉटसन ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास की घोषणा कर दी. गुरुवार को उन्होंने कहा कि चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टी 20 उनके 14 साल के अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. वॉटसन घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. वह बीबीएल समेत कई टी20 लीग में खेलते रहेंगे.

14 साल का भव्य अंतरराष्ट्रीय करियर
वॉटसन ने पिछले साल इंग्‍लैंड में खेली गई एशेज सीरीज के बाद टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास लिया था. सितंबर के बाद से वॉटसन ने एक भी वनडे मैच नहीं खेला है. उन्होंने साल 2002 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का आगाज किया था.

स्टीव वॉ के बाद सर्वश्रेष्ठ परफॉर्मेंस
वॉटसन 59 टेस्‍ट, 190 वनडे और अब तक 56 अंतरराष्‍ट्रीय टी20 मैच खेले हैं. स्‍टीव वॉ के बाद वॉटसन ने टेस्‍ट और वनडे में सर्वश्रेष्‍ठ ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज ऑलराउंडर की उपलब्धि हासिल की है. अपने करियर के दौरान कोई और ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेटर किसी भी फॉर्मेट में इतने रन और विकेट नहीं ले पाया है.

वॉटसन को बधाइयों का आगाज
क्रिकेट ऑस्‍ट्रेलिया के सीईओ जेम्‍स सदरलैंड ने वॉटसन को खेल में उनके योगदान के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि ऑस्‍ट्रेलियाई क्रिकेट में अपने योगदान के लिए शेन को गर्व महसूस करना चाहिए. अपने सर्वश्रेष्‍ठ समय में वह घातक बल्‍लेबाज और शानदार स्विंग कराने वाले तेज गेंदबाज रहे. उन्होंने दुनियाभर में दर्शकों को चौंका दिया. उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले वह इकलौते बल्‍लेबाज हैं.

 

Check Also

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इस गेंदबाज को नहीं खिलाया तो हैरानी होगी: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *