लखनऊ,(एजेंसी)26 अगस्त। यूपी में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ने से मोदी सरकार भी परेशान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बारे में प्रदेश के कुछ आला अधिकारियों से खुद बात करके हालात का जायजा लेने जा रहे हैं।
पीएम मोदी फिरोजाबाद और बाराबंकी के पुलिस प्रमुख से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात करेंगे। इसके लिए बुधवार दोपहर का वक्त तय किया गया है। अधिकारियों से इस बात पर चर्चा होगी कि अपराध रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए।
उम्मीद की जा रही है कि वे ‘क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम (CCTNS) की उपयोगिता के बारे में भी बात करेंगे। यह एक एडवांस तकनीक है, जिसके जरिए कोई भी आम आदमी तुरंत ऑनलाइन होकर पुलिस से जुड़कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इससे शिकायत पर की गई कार्रवाई की मौजूदा स्थिति भी देखी जा सकती है। इस सिस्टम से देशभर के पुलिस स्टेशन आपस में अच्छी तरह जुड़ सकेंगे।
फिरोजाबाद के एसएसपी पीयूष श्रीवास्तव ने पीएम मोदी से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि करीब 1 घंटे तक बातचीत होने की उम्मीद है।