जम्मू,(एजेंसी)18 अगस्त। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन जारी है। कल रात दस बजे भी सीमा पार से भारतीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में फायरिंग की गई जिसमें एक नागरिक घायल हो गया। भारत की तरफ से भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। पाकिस्तान की ओर से फायरिंग आज सुबह भी जारी थी। इससे पहले भी पाकिस्तान ने सोमवार शाम सात बजे के बाद गोलाबारी में फिर तेजी लाते हुए बालाकोट, मंजाकोट, बलनोई, मनकोट व शाहपुर सेक्टरों में 81 व 120 एमएम के मोर्टार दागने शुरू कर दिए। पाकिस्तान की ओर से देर रात तक भारत की 50 से अधिक चौकियों व रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर भारी गोलाबारी जारी रही। पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रही गोलीबारी की वजह से नागरिक दहशत में हैं।
भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। फिलहाल, पाक गोलाबारी से भारतीय क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं हुआ है। पाकिस्तान की हरकत से सीमा पर तनाव व ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। सैकड़ों ग्रामीण अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित क्षेत्रों में आ चुके हैं और जो बचे हैं वे अपने घरों में दुबके हुए हैं। सेना तथा प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पाकिस्तान करीब एक पखवाड़े से पुंछ में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। अब तक पाक गोलाबारी में छह लोगों की मौत और 22 से अधिक घायल हो चुके हैं।
रविवार पूरी रात पाक सेना ने भारतीय क्षेत्र में मोर्टार के साथ गोलियां दागी। सोमवार सुबह छह बजे के बाद सीमा पार से गोलाबारी कुछ कम जरूर हुई, लेकिन हमीरपुर, साब्जियां, मंजाकोट, बालाकोट व मंडी सेक्टर में दिनभर भारतीय ठिकानों पर रुक-रुककर गोले दगाने का क्रम जारी रहा। साब्जियां सेक्टर के गली पिंडी क्षेत्र में कुछ समय के लिए पाक सेना ने गोलाबारी को तेज किया, लेकिन भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने गोलाबारी कम कर दी।
लेकिन शाम करीब सात बजे अंधेरा होते ही फिर गोलाबारी तेज करते हुए पाकिस्तान ने पहले बालाकोट फिर मंजाकोट व मनकोट सेक्टरों पर गोले दागना शुरू कर दिए। रात नौ बजे के करीब शाहपुर सेक्टर पर भी गोले गिरने शुरू हो गए। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान गोलाबारी की आड़ में आतंकियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन सेना ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम बना रही है।
घर खाली कर सुरक्षित क्षेत्रों में चले जाएं ग्रामीण : सेना
सीमा पर उत्पन्न हालात व भारी गोलाबारी से जानमाल के नुकसान से बचने के लिए सेना ने सोमवार देर शाम लाउड स्पीकर से एलान कर सीमांत लोगों को घर खाली कर सुरक्षित क्षेत्रों में चले जाने को कहा। साथ ही यथासंभव अपने मवेशियों को भी पाकिस्तान के गोलों की रेंज से दूर ले जाने की सलाह दी गई। इसके बाद काफी संख्या में लोगों ने रात को सुरक्षित क्षेत्रों व अपने रिश्तेदारों के घरों में पनाह ली।
इन सेक्टरों को बनाया जा रहा निशाना :
बालाकोट, मंजाकोट, मनकोट, शाहपुर, बलनोई, हमीरपुर, साब्जियां व मंडी।
“पाकिस्तान की ओर से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोले दागे जा रहे हैं। हमारी सेना इसका उचित जवाब दे रही है। फिलहाल गोलाबारी से सेना को कोई नुकसान नहीं हुआ है।”
-लेफ्टिनेंट कर्नल मनीश मेहता, पीआरओ डिफेंस, जम्मू
“पाक गोलाबारी को देखते हुए जिला प्रशासन त्वरित कार्रवाई करने के लिए तैयार रहे, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके।”
-डॉ. पवन कोतवाल, डिवीजनल कमिश्नर, जम्मू