Thursday , 21 November 2024
Home >> Breaking News >> संसद परिसर में तीसरे दिन भी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी

संसद परिसर में तीसरे दिन भी कांग्रेस का धरना प्रदर्शन जारी


नई दिल्ली,(एजेंसी)06 अगस्त। 25 सांसदों के निलंबन के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है।प्रदर्शन में कांग्रेस के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद मौजूद हैं। इस दौरान सोनिया गांधी ने कहा है कि सरकार का रवैया घमंड भरा है ।

06_08_2015-6rahul

वहीं सदन में अपनी रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई है। इसकी अध्यक्षता पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी करेंगी। सदन में दागी मंत्रियों के इस्तीफे की मांग पर सदन की कार्रवाई लगातार स्थगित हो रही है। सदन को चलाने की अब तक की गई सभी कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं।

बता दें कि 21 जुलाई से 13 अगस्त तक चलने वाले इस मानसून सत्र के अब सात दिन ही शेष हैं। ऐसे में कांग्रेस की आज होने वाली बैठक बेहद अहम मानी जा रही है।
गौरतलब है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल ही यह एलान कर चुके हैं सांसदों के निलंबन के विरोध में पार्टी का प्रदर्शन आज भी जारी रहेगा। राहुल गांधी ने कहा कि हमें बाहर रखने का फैसला लिया गया है… हम बाहर ही रहेंगे.. विरोध करते रहेंगे।


Check Also

शिअद ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए छह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *