श्रीनगर,(एजेंसी)05 अगस्त। जम्मू-कश्मीर में बीएसएफ की गाड़ी पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया। हमले में दो जवान शहीद हो गए और 10 अन्य घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी भी मारा गया और दूसरे को जिंदा पकड़ लिया गया। इलाके में सुरक्षा बल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, श्रीनगर से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊधमपुर जिले के नरसू नल्लाह इलाके में सुबह-सुबह बीएसएफ के काफिले पर दो आतंकियों ने हमला किया जिसमें दो जवान शहीद हो गए और दस अन्य घायल हो गए। एक आतंकी मौके पर मार गिराया गया जबकि दूसरा भागकर एक स्कूल में छिप गया। वहां उसने तीन लोगों को बंधक बना लिया है। बाद में विलेज डिफेंस कमेटी के सदस्यों ने आतंकी को जिंदा पकड़ लिया।
पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि बंधक बनाए तीनों लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है। उन्होंने इस बात से इन्कार किया कि आतंकियों का निशाना अमरनाथ यात्रियों पर था। उन्होंने कहा कि हमले को इससे जोड़कर न देखा जाए। वहीं उधमपुर रेंज के डीआइजी सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो चुका है। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन में बीएसएफ व सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।