Thursday , 21 November 2024
Home >> In The News >> प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेशल ओलंपिक 2015 में शानदार सफलता पर बधाई दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेशल ओलंपिक 2015 में शानदार सफलता पर बधाई दी


नई दिल्ली,(एजेंसी)05 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के लॉस एंजलीस में हुए स्पेशल ओलंपिक 2015 में भारतीय दल की शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी है। भारतीय एथलीटों ने यहां 173 पदक जीते।

05_08_2015-modi6

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारतीय दल की स्पेशल ओलंपिक में सफलताएं दिल खुश करने वाली हैं। ये भारत के गौरव हैं। लॉस एंजलीस स्पेशल ओलंपिक में मेहनत, लगन और खेल भावना की जीत हुई है। आयोजन में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीटों को बधाई।’ 2 अगस्त को खत्म हुए नौ दिवसीय इस आयोजन में 275 सदस्यीय भारतीय दल ने हिस्सा लिया था।

भारत ने 47 स्वर्ण पदक, 54 रजत पदक और 72 कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की। पिछली बार एथेंस (ग्रीस) में हुए स्पेशल ओलंपिक में भारत ने 156 पदक जीते थे।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *