लखनऊ,(एजेंसी)03 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने कल देर रात लखनऊ में हल्की झड़प के बाद शार्प शूटर सुमित सिंह उर्फ मोनू चव्वनी को गिरफ्तार कर लिया। सुमित सिंह पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पचास हजार तथा बिहार पुलिस ने दस हजार रुपये का ईनाम रखा है। सुमित के पास कई असलहे तथा दर्जनों मोबाइल फोन मिले हैं।
एसटीएफ ने कल देर रात अंतरप्रांतीय शार्प शूटर सुमित सिंह उर्फ मोनू चव्वली को हल्की मुठभेड़ के बाद लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया। सुमित को उत्तर प्रदेश तथा बिहार पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। सुमित के साथ उसका एक सहयोगी भी पकड़ा गया है। इनके पास से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित असलहे मिले हैं।
सुमित सिंह उर्फ मोनू चवन्नी पुत्र पुत्र उदय प्रताप मऊ के नरई इमलिया पोस्ट सराय लखनजी का निवासी है। इसके साथ चन्द्रिका साहनी उर्फ पप्पू पुत्र वासदेव निवासी सुरहिया रामगढ ताल थाना कैंट गोरखपुर को भी पकड़ा गया है।
इनके पास से एक नाइन एमएम कारबाइन तथा पांच कारतूस, एक 32 बोर की पिस्टल तथा एक 315 बोर का तमंचा और कई कारतूस मिले हैं।