लखनऊ ,एजेंसी-22 मार्च – कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रैली के जरिये शनिवार को लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे। बीते साल अक्टूबर महीने में राहुल ने अलीगढ़, रामपुर, देवरिया और हमीरपुर में चुनावी रैलियां करके प्रचार अभियान के पहले चरण की शुरुआत की थी। राहुल शनिवार को प्रतापगढ़ के रामलीला मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। वह दोपाहर करीब तीन बजे रैली स्थल पर पहुचेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी मौजूद रहेंगे।पहले चरण की राहुल की रैलियों में भीड़ का न जुटना काग्रेसियों के लिए चिंता का सबब रहा था। देखना होगा कि आज की राहुल की रैली को लेकर लोगों में किस तरह का उत्साह देखने को मिलता है।कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, अप्रैल के पहले सप्ताह से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी उत्तर प्रदेश में रैलियों की शुरुआत करेंगी।
Check Also
बाढ़ से बेहाल है पूरा बिहार, अस्पताल से लेकर स्कूल तक सभी पूरी तरीके से हो गए जलमग्न
पूरा बिहार बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है. वैशाली जिला भी बाढ़ से बेहाल …