Friday , 22 November 2024
Home >> In The News >> अगर अपने खिलाफ सारे अपशब्द छपवा दूं, तो ताजमहल का कैंपस ही ढक जाए: PM मोदी

अगर अपने खिलाफ सारे अपशब्द छपवा दूं, तो ताजमहल का कैंपस ही ढक जाए: PM मोदी


नई दिल्ली,(एजेंसी)02 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे अपनी भाषा और व्यवहार पर संयम रखें. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मुझे जितने अपशब्द मिलते हैं, अगर उन सभी को कागज पर छपवा दिया जाए, तो ताजमहल का पूरा परिसर ही ढक जाए।’

images (3)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

सोशल मीडिया में एक्ट‍िव करीब 125 लोगों से अनौपचारिक बातचीत के क्रम में पीएम मोदी ने ऐसी सलाह दी। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘दोस्तों, भाषा और व्यवहार पर संयम रखें। उचित शब्दों का प्रयोग कर हम अपनी बात रख सकते हैं।’

बुधवार शाम को हुआ कार्यक्रम
मोदी ने कहा, ‘जब मैं सो रहा होता हूं, तब आप की-बोर्ड के जरिए सोशल मीडिया पर अप्रत्याशित बातें कर रहे होते हैं।’ यह कार्यक्रम सोशल मीडिया पर भारत सरकार के प्लेटफॉर्म MyGov के जरिए बुधवार शाम को आयोजित किया गया।

सोशल मीडिया की अहमियत को स्वीकारा
प्रधानमंत्री मोदी ने तकनीक और सोशल मीडिया की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि इसने मुख्यधार के मीडिया को अपना एजेंडा और व्यवहार बदलाने को मजबूर किया।


Check Also

जाने क्यों जन्माष्टमी पर लगाया जाता है श्री कृष्णा को 56 भोग

जन्माष्टमी आने में कुछ ही समय बचा है. इस साल जन्माष्टमी का पर्व  31 अगस्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *