Wednesday , 9 October 2024
Home >> Breaking News >> केरल में मानसून ने दी दस्तक, जमकर हो रही है बारिश

केरल में मानसून ने दी दस्तक, जमकर हो रही है बारिश


नई दिल्ली,(एजेंसी)05 जून। मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। केरल में मानसून पहुंच गया है। प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है। इससे पहले केरल में कुछ हिस्सों में गुरुवार को भारी तो कहीं छिटपुट बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

05_06_2015-monsoonkerala5

कल भी तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश हुई। इसके साथ ही केरल के कई अन्य इलाकों में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक के. संतोष ने कहा कि यह मानसून पूर्व बारिश थी। उन्होंने कहा, ‘केरल में बारिश हो रही है। दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर से बहने वाली हवाएं भी अनुकूल बनी हुई थी। अब जाकर पूरे प्रदेश में मानसून की बारिश हो रही है।

उधर उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान बादलों की आवाजाही और कुछ इलाकों में हल्की बारिश से गर्मी से कुछ राहत रही और दिन का तापमान सामान्य से नीचे रहा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं गहरी बदली रही। कुछ क्षेत्रों में हल्की-फुल्की बारिश भी हुई और पूरे प्रदेश में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा।


Check Also

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ नौ जजों ने ली शपथ, जिसमे तीन महिला न्यायाधीश भी हैं शामिल

सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में मंगलवार को पहली बार एक साथ नौ जजों को शपथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *