Friday , 4 October 2024
Home >> Breaking News >> आईपीएल नीलामी : सबसे महंगे खिलाड़ी बने युवराज

आईपीएल नीलामी : सबसे महंगे खिलाड़ी बने युवराज


IPL 7
बेंगलुरु,एजेंसी-12 फरवरी। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण की नीलामी प्रक्रिया में 14 करोड़ रुपये में खरीदा। यह नीलामी प्रक्रिया बुधवार को बेंगलुरू में चल रही है। शीर्ष खिलाड़ियों के पहले सेट में युवराज को सबसे अधिक कीमत पर खरीदा गया है। इसके बाद इंगलैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन महंगे खिलाड़ी साबित हुए हैं जिन्हें देल्ही डेयरडेविल्स ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा है।

डेयरडेविल्स ने भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज और पूर्व में चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य रह चुके मुरली विजय को पांच करोड़ रुपये में खरीदा। विजय नीलामी के दौरान बिकने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। इस नीलामी प्रक्रिया में महेला जयवर्धने को किसी टीम ने नहीं खरीदा।

आस्ट्रेलिया के एजेश मैच के हीरो मिचेल जॉनसन को किंग्स इलेवन पंजाब ने 6.50 करोड़ रुपये में खरीदा और जबकि उनके हमवतन डेविड वार्नर 5.5 करोड़ रुपये में बिके, उन्हें सनराइज हैदराबाद ने अपनी टीम में शामिल किया है। इधर, भारतीय बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग को किंग्स इलेवन पंजाब ने 3.2 करोड़ रुपये में खरीदा और कोलकाता नाइट राइडर्स ने दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी जैक कालिस को 5.5 करोड़ रुपये में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

नीलामी प्रक्रिया में 514 खिलाड़ियों की सूची में (169 भारतीय और 50 विदेशी खिलाड़ी) 219 ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले खेल चुके हैं और 292 (255 भारतीय और 37 नए खिलाड़ी) नए खिलाड़ी हैं। इस सूची में 16 शीर्ष खिलाड़ी हैं जिन्हें आठ-आठ खिलाड़ियों के दो सेट में विभाजित किया गया है। 11 भारतीयों सहित 30 ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अधिकतम आधार मूल्य दो करोड़ रुपये (लगभग 3,20,000 डॉलर) है। बोली अभी भी जारी है।

-ब्रॉड हॉग की बेस प्राइस 2 करोड़, राजस्थान रॉयल्स ने 2.40 करोड़ में खरीदा
-रॉबिन उथप्पा की बेस प्राइस 2 करोड़, कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 करोड़ में खरीदा।
-जेपी ड्यूमिनी की बेस प्राइस 1 करोड़, दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा।
-चेतेश्वर पुजारा को किंग्स इलेवन पंजाब ने 1.90 करोड़ में खरीदा।
-एरॉन फिंच की बेस प्राइस 1 करोड़, सानराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ में खरीदा।
-युवराज सिंह के बाद दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी। दिनेश कार्तिक 12.5 करोड़ में बिके।
-अमित मिश्रा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.75 करोड़ में खरीदा।
-माइकल हसी को मुंबई इंडियंस ने 5 करोड़ में खरीदा।
-ब्रैंडम मैक्कुलम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 3.25 करोड़ में खऱीदा।
-जॉनसन को पंजाब की टीम ने 5.50 करोड़ में खरीदा।
सनराइजर्स हैदराबाद ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वार्नर को 5.5 करोड़ रूपये में खरीदा।
-जैक कैलिस साढ़े पांच करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बिके।
-युवराज सिंह को बैंगलोर की टीम ने 14 करोड़ में खरीदा।
-सहवाग को 3 करोड़ 20 लाख में पंजाब ने खरीदा।
-पीटरसन को दिल्ली डेयर डेविल्स की टीम ने 9 करोड़ में खरीदा।
-दिल्ली ने मुरली को 5.5 करोड़ में खरीदा।
– आईपीएल नीलामी में नहीं बिके श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी महेला जयवर्धने।


Check Also

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने इस गेंदबाज को नहीं खिलाया तो हैरानी होगी: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टेस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *