Friday , 22 November 2024
Home >> इंटरनेशनल >> अफगानिस्तान के परवान प्रांत के चरिकर में तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस के दो प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बैठकें, एक-दूसरे के खिलाफ हमले नहीं करने पर बनी सहमति

अफगानिस्तान के परवान प्रांत के चरिकर में तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस के दो प्रतिनिधिमंडलों के बीच हुई बैठकें, एक-दूसरे के खिलाफ हमले नहीं करने पर बनी सहमति


तालिबान और नॉदर्न एलायंस गुरुवार को एक दूसरे पर हमला नहीं करने के लिए सहमत हुए हैं। सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों के बीच एक-दूसरे के खिलाफ हमले नहीं करने पर डील हुई है। पिछले दो दिनों में अफगानिस्तान के परवान प्रांत के चरिकर में तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस के दो प्रतिनिधिमंडलों के बीच बैठकें हुई थीं। सूत्रों ने कहा कि तालिबान और नॉर्दर्न अलायंस के नेताओं द्वारा एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान शांति समझौते की घोषणा की जाएगी। अफगानिस्तान के पंजशीर इलाके में तालिबान अभी तक अपना वर्चस्व जमा नहीं पाया है।


Check Also

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते ही मचाई धूम….

पिछले बहुत समय से चर्चा थी कि टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग …