Thursday , 14 November 2024
Home >> Exclusive News >> तालिबान ने अमेरिका को दी सीधी धमकी, कहा- भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम

तालिबान ने अमेरिका को दी सीधी धमकी, कहा- भुगतना पड़ेगा गंभीर परिणाम


काबुल: तालिबान ने सोमवार को चेतावनी दी कि अगर बिडेन प्रशासन ने अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी में देरी की तो इसके गंभीर ‘परिणाम’ होंगे।

तालिबान के राजनीतिक प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि अमेरिका को अफगानिस्तान पर अपने सैन्य कब्जे के समय को बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

दोहा में स्काई न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में शाहीन ने कहा, “अगर अमेरिका या यूके को निकासी जारी रखने के लिए अतिरिक्त समय मांगना था, तो जवाब नहीं है। अगर वह ऐसा करते हैं तो इसके गंभीर परिणाम होंगे।”

शाहीन ने तर्क दिया, “यह हमारे बीच अविश्वास पैदा करेगा। अगर वे कब्जा जारी रखने पर आमादा हैं, तो यह प्रतिक्रिया को भड़काएगा।”

एक सवाल के जवाब में तालिबान के प्रवक्ता ने कहा कि महिला शिक्षिकाएं और महिला पत्रकार तालिबान के तहत कुछ भी नहीं गंवाने के बाद काम पर लौट आई हैं।

अफगानिस्तान में मारे गए विदेशी सैनिकों के बारे में शाहीन ने साक्षात्कारकर्ता से पूछा, “अगर हम आपके देश पर कब्जा कर लेते हैं, तो आप मुझसे क्या कहेंगे?


Check Also

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते ही मचाई धूम….

पिछले बहुत समय से चर्चा थी कि टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग …