दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास और आईटीओ समेत अनेक स्थानों पर पानी से लबालब नजर आ रहे हैं. वहीं जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई अंडरपास बंद कर दिए और यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि उसके कर्मी जलभराव की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रहे हैं.
यातायात पुलिस ने जलभराव को लेकर ट्वीट किए
इस दौरान यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा, ‘‘मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया यहां जाने से बचें.’’
इसमें आगे कहा गया, ‘‘जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित है.आजाद मार्केट अंडरपास को 1.5 फुट जलभराव के कारण बंद किया गया.’’
Traffic Alert
मिंटो रोड पर डायवर्सन :-
मिंटो रोड से नई दिल्ली जाने वाले यातायात को बाराखम्बा की तरफ व कमला मार्किट की तरफ से आने वाले यातायात को दीनदयाल उपाध्याय व कमला मार्किट गोल चक्कर की तरफ डाइवर्ट किया गया है। https://t.co/yq6fa8Zbfh— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2021
दक्षिण दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव
बता दें कि भारी बारिश के कारण पुल प्रह्लादपुर अंडरपास, लाजपतनगर, जंगपुरा, आईटीओ, प्रगति मैदान, संगम विहार, रोहतक रोड, मंगोलपुरी, किराड़ी और मालवीय नगर में भी सड़कों पर जलभराव की समस्या हुई है. दक्षिण दिल्ली में महरौली-बदरपुर रोड पर जलभराव के कारण यातायात प्रभावित हुआ.
Traffic Alert
Waterlogging at Pul Prahladpur Underpass. Traffic Interrupted at MB road diverted on mathura road . Kindly avoid he stretch— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 21, 2021
तेज बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हुआ
पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा कि विभाग के कर्मी समस्या को सुलझाने में लगे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सुबह के वक्त बहुत तेज बारिश हुई, इसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया. हमारे कर्मी इसे ठीक करने में जुटे हैं और हम हालात पर नजर रख रहे हैं. ’’
साफ है कि थोड़ी सी बारिश से ही दिल्लीवासियों को जलभराव जैसी समस्या का हमेशा सामना करना पड़ता है और जाम की स्थिति से भी दो-चार होना पड़ता है.