दिल्ली में शनिवार सुबह भारी बारिश होने से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. मिंटो ब्रिज, मूलचंद अंडरपास और आईटीओ समेत अनेक स्थानों पर पानी से लबालब नजर आ रहे हैं. वहीं जलभराव की वजह से दिल्ली यातायात पुलिस ने कई अंडरपास बंद कर दिए और यात्रियों को ट्विटर के जरिए इस बारे में सूचित किया है. लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने कहा कि उसके कर्मी जलभराव की समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझा रहे हैं. यातायात पुलिस ने जलभराव को लेकर ट्वीट किए इस दौरान यातायात पुलिस ने कई ट्वीट किए जिनमें कहा, ‘‘मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण यातायात बंद किया गया है, कृपया यहां जाने से बचें.’’ इसमें आगे कहा गया, ‘‘जलभराव के कारण मूलचंद अंडरपास पर यातायात प्रभावित है.आजाद मार्केट अंडरपास को 1.5 फुट जलभराव के कारण बंद किया गया.’’ Traffic Alertमिंटो रोड पर डायवर्सन :-मिंटो रोड से नई दिल्ली जाने वाले यातायात को बाराखम्बा की तरफ व कमला मार्किट की तरफ से आने वाले यातायात को दीनदयाल उपाध्याय व कमला मार्किट गोल चक्कर की तरफ डाइवर्ट किया गया है। https://t.co/yq6fa8Zbfh — Delhi Traffic …
Read More »