Thursday , 21 November 2024
Home >> क्राइम >> महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए श्रमिकों को ले जा रहे वाहन के पलटने से कम से कम 13 लोगों की हुई मौत

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए श्रमिकों को ले जा रहे वाहन के पलटने से कम से कम 13 लोगों की हुई मौत


महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में समृद्धि राजमार्ग परियोजना के लिए श्रमिकों को ले जा रहे वाहन के पलट जाने से कम से कम 13  लोगों की जान चली गई है. पुलिस ने शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिंदखेराजा तहसील के अंगर्गत आने वाले तढेगाव के पास समृद्धि महामार्ग पर एक डंपर पर लोहे की छड़ लदी हुई थीं.

बताया जा रहा है कि भारी बारिश के चलते डंपर सड़क पर फिसल कर पलट गया. इसकी वजह से इसमें सवार 16 मजदूर दब गए. हादसे में 8 मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाकी के 5 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.  फिलहाल, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है ……..।


Check Also

मकान बनवाने के लिए बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर एक जालसाज ने वृद्ध महिला के साथ की ठगी….

मकान बनवाने के लिए बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर एक जालसाज ने वृद्ध …