एचडीएफसी बैंक ने नौकरी भर्ती के लिए एक विज्ञापन प्रकाशित किया है। जॉब सर्कुलर में लिखा है कि ‘2021 उत्तीर्ण उम्मीदवार पात्र नहीं हैं’ जिससे उम्मीदवारों में हड़कंप मच गया। सर्कुलर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके परिणामस्वरूप भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक नौकरी के साक्षात्कार पर स्पष्टीकरण जारी कर रहा है।
एचडीएफसी के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा- “यह एक टाइपो है और हमें त्रुटि पर खेद है।” प्रवक्ता ने आगे कहा कि स्नातक उत्तीर्ण होने के वर्ष की परवाह किए बिना आवेदन कर सकते हैं, जब तक वे आयु मानदंड को पूरा करते हैं। अखबार के विज्ञापन ने मदुरै में वॉक-इन इंटरव्यू के लिए 28 वर्ष से कम आयु के स्नातकों को आमंत्रित किया था।
वहीं कुछ यूजर्स ने पुराने विज्ञापन को ‘बेतुका’ बताया तो कुछ ने ‘कोरोना बैच’ का मजाक उड़ाया. वैकेंसी सर्कुलर के सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनने के बाद एचडीएफसी ने कहा, “हमने यहां साझा किया गया सही विज्ञापन पहले ही जारी कर दिया है।”
This is atrocitious! @HDFC_Bank pic.twitter.com/2erLBtuG9Z
— Tr Gayathri Srikanth (@Tr_Gayathri) August 2, 2021