Monday , 25 November 2024
Home >> Breaking News >> आसनसोल में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- टीम इंडिया की तरह करेंगे विकास का काम

आसनसोल में बोले पीएम नरेंद्र मोदी- टीम इंडिया की तरह करेंगे विकास का काम


कोलकाता,(एजेंसी)10 मई। पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी यात्रा के दूसरे दिन सबसे पहले कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मां काली से आशिर्वाद लिया। मंदिर में दर्शन के बाद पीएम हावड़ा के बेलूर मठ पहुंचे। मोदी ने स्वामी विवेकानंद की समाधि पर ध्यान लगाया। पीएम विवेकानंद के कमरे में भी गए, जहां उनके सामान को देखकर वह भावुक हो गए। मोदी बर्नपुर में आज स्टील प्लांट को देश को समर्पित करेंगे।

modi-kol_s_650_051015080022
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आसनसोल में लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:-

12:20PM- कोल नीलामी का फायदा स्थानीय लोगों को मिलेगा।
12:15PM- युवाओं की ताकत का इस्तेमाल करेंगे।
12:10PM- युवाओं को रोजगार देंगे।
12:08PM- पूर्वी भारत को ताकतवर बनाने पर जोर देना होगा।
12:05PM- किसी भी पार्टी से बड़ा है देश।
12:03PM- PM और CM की टीम देश को आगे ले जाएगी।
12:00PM- लोहा हमारा है तो स्टील भी हम ही बनाएंगे।

दक्षिणेश्वर मंदिर में प्रार्थना
प्रधानमंत्री सुबह करीब 7 बजकर 55 मिनट पर दक्षिणेश्वर काली मंदिर पहुंचे, जहां श्री रामकृष्ण रहते थे। पीएम ने मंदिर की मुख्य देवी काली के दूसरे रूप भवतारिणी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। प्रधानमंत्री की अगवानी करने वाले मंदिर के ट्रस्टी और सचिव कुशल चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने प्रार्थना कर देश के विकास के लिए शक्ति मांगी।

इस दौरान पीएम मंदिर परिसर में उस कक्ष में भी गए जहां रामकृष्ण रहते थे। मंदिर में प्रधानमंत्री ने करीब 25 मिनट बिताए। उनके साथ बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा भी थे।

सुभाष चंद्र बोस के परिजनों से मुलाकात
इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के राजभवन में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिजनों से मुलाकात की। बोस के पौत्र चंद्र कुमार बोस के मुताबिक जब वो पीएम से मिलने गए तो उन्होंने नेताजी की टोपी पहन रखी थी, जिसे देखकर मोदी काफी भावुक हो गए। नेताजी के पौत्र के मुताबिक पीएम ने उनकी टोपी को सलाम किया और उसे सहेजकर रखने की सलाह दी। प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान बोस के परिजनों ने नेताजी के जासूसी का मामला उठाया। प्रधानमंत्री ने नेताजी के परिजनों को दिल्ली आकर मामले पर विस्तार से अपनी बात रखने को सलाह दी।

अपने गुरु से मिले प्रधानमंत्री
कोलकाता पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने बीमार गुरु स्वामी आत्मास्थानंद महाराज को देखने पहुंचे। रामकृष्ण मिशन के प्रमुख आत्मास्थानंद को मोदी अपना गुरु मानते हैं। रामकृष्ण मिशन के सचिव के मुताबिक मोदी ने 96 साल के अपने गुरु के चरण स्पर्श किए और उनसे आशिर्वाद लिया, अधिकारियों के मुताबिक दोनों ने गुजराती में बात की और एक-दूसरे का हालचाल पूछा।

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने देशवासियों को तीन बड़ी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की सौगात दी। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को कोलकाता में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा, जीवन ज्योति बीमा और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम ने अपने भाषण में कहा कि गरीबों को सहारा नहीं शक्ति की जरूरत है।

शनिवार को केंद्र सरकार ने एक साथ 115 जगहों पर तीन अहम योजनाएं लॉन्च की। मुंबई में जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने योजना का शुभारंभ किया तो वहीं लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में सरकार ने तीनों योजनाएं लॉन्च की। भोपाल में केंद्र सरकार की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन योजनाओं को लॉन्च किया।


Check Also

PM मोदी श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125वीं जयंती पर एक खास स्मारक सिक्का करेंगे जारी…

 पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को श्रील भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी की 125 वीं जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *