Friday , 22 November 2024
Home >> इंटरनेशनल >> अमेरिका में डेटिंग गेम किलर के नाम से कुख्‍यात रहे रॉडनी जेम्स अल्काला की जेल में हुई मौत

अमेरिका में डेटिंग गेम किलर के नाम से कुख्‍यात रहे रॉडनी जेम्स अल्काला की जेल में हुई मौत


अमेरिका (US) में डेटिंग गेम किलर (Dating Game Killer) के नाम से कुख्‍यात रहे रॉडनी जेम्स अल्काला (77) की जेल में मौत हो गई है. यह हत्‍यारा लंबे समय से जेल में था. अल्‍काला को 5 हत्‍याओं का दोषी पाया गया था. इसमें 12 साल की लड़की की बेरहमी से की गई हत्‍या भी शामिल है. 

अल्‍काला ने की हैं 130 से ज्‍यादा हत्‍याएं  

वैसे तो अल्‍काला पर 5 हत्‍याएं का दोष साबित हुआ है लेकिन अधिकारियों का मानना है कि उसने 130 से ज्‍यादा लोगों की हत्‍या (Murder) की थी. 2013  में ही उसे 2 और हत्‍याओं का दोषी पाए जाने के बाद 25 साल की अतिरिक्‍त सजा सुनाई गई थी. यह सजाएं काटने के दौरान ही उसकी कैलिफोर्निया (California) के सैन जोकिन घाटी के एक अस्पताल में प्राकृतिक कारणों से मौत हो गई है. 1977 में सबसे पहले अल्‍काला का नाम 28 साल की महिला की हत्‍या से जोड़ा गया था. इसके लिए महिला की हड्डियों का डीएनए टेस्‍ट किया गया, जो कि दक्षिण-पश्चिम व्योमिंग में मिली थीं. यह महिला 6 महीने की गर्भवती थी.

…इसलिए कहा गया डेटिंग गेम किलर 

अल्काला को ‘डेटिंग गेम किलर’ के रूप में जाना जाता था क्योंकि वह 1978 में टेलीविजन शो ‘द डेटिंग गेम’ (The Dating Game) में एक प्रतियोगी के तौर पर शामिल हुआ था. प्रोसीक्‍यूटर ने बताया कि अल्‍काला महिलाओं का पीछा करता था और फिर उनकी हत्‍या करने के बाद उनके ईयररिंग्‍स को याद के तौर पर रख लेता था.


Check Also

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते ही मचाई धूम….

पिछले बहुत समय से चर्चा थी कि टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग …