Karnataka 2nd PUC Result 2021: कर्नाटक सेकंड प्री यूनिवर्सिटी कोर्स (2nd PUC), यानी 12वीं कक्षा के परिणाम आज, 20 जुलाई 2021 को घोषित कर दिए गए हैं। रिजल्ट जारी होने के साथ ही, लगभग 6 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स का इंतजार समाप्त हो चुका है। ऑफिशियल वेबसाइट, karresults.nic.in पर विजिट कर स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, pue.kar.nic.in पर जाकर भी स्टूडेंट्स अपने नतीजे देख सकेंगे।
इस वर्ष सेकंड पीयूसी परीक्षा के लिए 6 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। रजिस्ट्रेशन नंबर पहले जारी कर दिए गए हैं और उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके अपना परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। अपना रजिस्ट्रेशन नंबर चेक करने के लिए, उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, pue.kar.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद, Know My Registration Number लिंक पर क्लिक करना होगा। उम्मीदवार अब अपना डिस्ट्रिक्ट और कॉलेज सेलेक्ट करके रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकेंगे। इसके बाद, अपने रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से स्टूडेंट्स अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।
बता दें कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण सेकंड पीयूसी की फाइनल परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया था। यह घोषणा राज्य के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने की थी। स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स, वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति के अनुसार तैयार किए गए हैं। इसके तहत, 45 प्रतिशत वेटेज 10वीं कक्षा के लिए, 45 प्रतिशत वेटेज 11वीं कक्षा या फर्स्ट पीयूसी के लिए और शेष 10 प्रतिशत वेटेज सेकंड पीयूसी में इंटरनल असेसमेंट के लिए हैं। वहीं, जो स्टूडेंट्स अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उनके पास बोर्ड परीक्षाओं में बैठने का विकल्प होगा, जो स्थिति अनुकूल होने पर आयोजित की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार इस वर्ष सभी स्टूडेंट्स को प्रोमोट करेगी ।
गौरतलब है कि पिछले वर्ष, यानी 2020 में पास प्रतिशत 69.2 दर्ज किया गया था। जबकि, वर्ष 2019 में पास प्रतिशत 61.73 था। इस वर्ष, इसके बढ़कर लगभग 100 प्रतिशत होने की उम्मीद है।