लखनऊ,(एजेंसी)27 जून। उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) के मनोनयन पर राज्यपाल के निर्णय को संविधान के अनुसार उचित करार देते हुए कहा कि इस मामले में मंत्रिपरिषद का निर्णय राज्यपाल के लिए बाध्यकारी नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति अरुण टंडन व न्यायमूर्ति अनिल कुमार की पीठ ने याची रंजना अग्निहोत्री की ओर से दायर जनहित याचिका पर दिया। याचिका में एमएलसी की सूची पर राज्यपाल द्वारा स्वविवेक से निर्णय लेने की बात कही गई थी। राज्य सरकार की ओर से याचिका का विरोध करते हुए कहा गया कि अभी इस मामले में राज्यपाल ने कोई निर्णय किया ही नहीं है, इसलिए याचिका पोषणीय नहीं है। अदालत ने याचिका निस्तारित कर दी। ध्यान रहे, सपा सरकार ने विधान परिषद में मनोनयन के लिए नौ सदस्यों की सूची राज्यपाल राम नाईक को भेजी है जिसका राज्यपाल परीक्षण करा रहे हैं। इस बीच इस तरह की बातें भी कही जाने लगी थीं कि सपा सरकार मंत्रिमंडल से इन नौ नामों पर मुहर लगवाकर राज्यपाल को भेजेगी जिसे स्वीकार करना राज्यपाल की बाध्यता होगी। बहरहाल गुरुवार को हाईकोर्ट ने …
Read More »यूपी में अभिभावक लड़कियों को लेकर चिंचित : राम नाईक
लखनऊ,(एजेंसी)20 जून। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार को कानून-व्यवस्था के मामले में आड़े हाथ लिया है। राज्यपाल ने आज गोरखपुर में एक पीजी कालेज में महिला छात्रावास का लोकापर्ण किया। राज्यपाल राम नाईक ने आज गोरखपुर के महाराणा प्रताप पीजी कालेज जंगल धूसड़ में महिला छात्रावास का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खराब कानून-व्यवस्था पर चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब लड़कियों को लेकर अभिवावकों को विशेष चिंता रहती है। जब तक लड़की घर से बाहर जाकर लौटती नहीं है, तब तक अभिभावक चिंतित ही रहते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में महिला छात्रावास बनाये जाने की सख्त जरूरत भी है।
Read More »मुलायम ने शुरू किया डैमेज कंट्रोल, राज्यपाल राम नाईक से मिले
लखनऊ,(एजेंसी)28 मई। समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव प्रदेश में मनोनीत विधान परिषद सदस्यों की सरकार की सूची पर उभरे विवाद का निदान अब अपने हाथ में लेने वाले हैं। डैमेज कंट्रोल में माहिर माने जाने वाले धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने संभवत: इसी प्रकरण पर आज राज्यपाल राम नाईक से करीब 45 मिनट तक वार्ता की। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 29 या 30 तक विदेश दौरे से लौटने के बाद प्रदेश में मनोनीत नौ विधान परिषद सदस्यों की सूची में बदलाव होगा। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के आज दिन में करीब 11:30 बजे राजभवन पहुंचने की खबर से खलबली मच गई। मुलायम सिंह यादव ने राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से करीब 45 मिनट तक वार्ता की। माना जा रहा है कि मनोनीत विधान परिषद के नौ सदस्यों की सूची पर राज्यपाल की आपत्ति के बाद से समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव भी काफी सक्रिय हो गये हैं। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विदेश दौरे पर होने के कारण आज सपा सुप्रीमो राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंच गये। माना …
Read More »महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लें युवा : राम नाईक
लखनऊ,(एजेंसी)09 मई। राज्यपाल राम नाईक ने महाराणा प्रताप की जयंती पर आज उनको श्रद्धासुमन अर्पित किया। लखनऊ के हुसैनगंज चौराहे पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद राज्यपाल ने युवाओं से उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि महाराणा प्रताप वीरता, अदम्य साहस व स्वाभिमान के प्रतीक हैं। वे अपनी मातृभूमि मेवाड़ की रक्षा के लिये अडिग रहे। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप का संघर्षमय जीवन विषम एवं विपरीत परिस्थितियों में भी हार ना मानने की प्रेरणा प्रदान करता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर लोगों का आह्वान किया कि महापुरूषों की जयन्ती व पुण्य तिथि के अवसर पर उनके विचारों का आत्मसात करने व अपने देश एवं प्रदेश के विकास के लिये नये संकल्प करने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि महापुरूषों की जयन्ती पर घोषित अवकाश का उपयोग उसके उद्देश्य के अनुसार होना चाहिये।
Read More »