Friday , 15 November 2024
Home >> इंटरनेशनल >> कोरोना से जूझ रहे बांग्लादेश ने 14 से 20 अप्रैल तक सभी इंटरनेशनल फ्लाइट बंद की

कोरोना से जूझ रहे बांग्लादेश ने 14 से 20 अप्रैल तक सभी इंटरनेशनल फ्लाइट बंद की


बांग्लादेश भी कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहा है. कोरोना संकट के चलते बांग्लादेश की सरकार ने हाल ही में एक हफ्ते के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लगाने का फैसला किया, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं.

ऐसे में अब बांग्लादेश ने सभी इंटरनेशनल फ्लाइट को बंद कर दिया है. बांग्लादेश में 14 से 20 अप्रैल तक सभी इंटरनेशनल फ्लाइट बंद रहेंगी.

बता दें कि पिछले हफ्ते बांग्लादेश के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ओबैदुल कादर ने कहा कि देश में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में सरकार ने सोमवार (5 अप्रैल) से पूरे देश में एक हफ्ते का लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया.

हालांकि, इस लॉकडाउन के बाद भी बांग्लादेश में कोरोना केसों में कोई कमी नहीं आई. जिसके बाद इंटरनेशनल फ्लाइट पर बैन लगाने का फैसला लिया गया.

गौरतलब है कि भारत समेत दुनिया के तमाम मुल्‍कों में कोरोना संक्रमण के रोजाना हजारों केस सामने आ रहे हैं. बांग्लादेश में हर दिन 5 हजार के करीब नए कोरोना मामले सामने आ रहे हैं. इस बीच वहां की पूर्व पीएम खालिदा जिया रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं.

कोरोना के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन के बाद अब बांग्लादेश में 14 अप्रैल से राष्ट्रीय अवकाश रखने की तैयारी में है. बांग्लादेश में बीते दिन 5,819 नए मामले सामने आए और 78 लोगों की मौत हो गई.


Check Also

टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में एंट्री करते ही मचाई धूम….

पिछले बहुत समय से चर्चा थी कि टीवी जगत की मशहूर अदाकारा निया शर्मा बिग …