Friday , 22 November 2024
Home >> News in Pictures >> महाराष्ट्र में कोरोना दोहरी मार : CM उद्धव ठाकरे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

महाराष्ट्र में कोरोना दोहरी मार : CM उद्धव ठाकरे ने बुलाई सर्वदलीय बैठक


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में वे राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला कर सकते हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,32,05,926 हो गई है।

देश में संक्रमितों की दैनिक संख्या लगातार 31वें दिन बढ़ी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है। जबकि संक्रमित होने के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर और गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्तूबर को 70 लाख, 29 अक्तूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख हो गए और 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार चले गए थे।


Check Also

दुखद : श्री जगन्नाथ मंदिर से जुड़े 23 लोग कोरोना संक्रमित

देश भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर जारी है। ओडिशा में भी …