Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> दिल्ली >> दिल्ली में विनाशकारी कोरोना : 4100 के करीब पहुचे संक्रमण के नए मामले

दिल्ली में विनाशकारी कोरोना : 4100 के करीब पहुचे संक्रमण के नए मामले


दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस के 4,033 नए मामले आए, जो इस वर्ष की सर्वाधिक दैनिक वृद्धि है, जबकि संक्रमण दर बढ़कर 4.64 प्रतिशत हो गई.

बीमारी के कारण 21 और मरीजों की मौत हो गई, जो एक जनवरी के बाद से मौतों का सबसे अधिक आंकड़ा है. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,76,414 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 11,081 हो गई.

पिछली बार शहर में कोविड-19 के 4,000 से अधिक मामले 4 दिसंबर को आए थे जब 4,067 लोगों के संक्रमित होने का पता चला था. यहां अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 12,647 से बढ़कर 13,982 हो गई.

  • रविवार को- 4,033
  • शनिवार को- 3,567
  • शुक्रवार को- 3,594
  • गुरुवार को- 2,790
  • बुधवार को- 1,819
  • मंगलवार को- 992
  • सोमवार को- 1,904 और
  • पिछले रविवार को- 1,881 नए मामले सामने आए थे.

Check Also

DDMA ने राजधानी के स्कूलों को खोलने को लेकर जारी किये दिशा-निर्देश, बुधवार से लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राजधानी के स्कूलों को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी …