टोक्यो ओलंपिक से पहले जापान ने कोरोना के अपने पहले टीके को औपचारिक मंजूरी दे दी. जापान जल्द ही देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू करेगा. देश के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उसने फाइजर इंक (Pfizer Inc.) द्वारा विकसित टीके को मंजूरी दी है.
एपी के मुताबिक, जापान में एक सरकारी पैनल ने बीते दिन कहा था कि देश में हुए क्लिनिकल ट्रायल में टीके के अच्छे परिणाम सामने आए हैं. पैनल ने पुष्टि कि कोरोना के टीके का प्रभाव जापान में भी उतना ही अच्छा है, जितना की दूसरे देशों में है. इसके बाद जापान में फाइजर इंक टीके को मंजूरी दी गई.
गौरतलब है कि जापान में ओलंपिक गेम्स का आयोजन होना है. ऐसे में टीके को मंजूरी देना इस आयोजन के लिहाज से काफी अहम है. जापान को Pfizer से 144 मिलियन, AstraZeneca से 120 मिलियन और साल के अंत तक Moderna से लगभग 50 मिलियन कोरोना के टीकों की डोज मिलने की उम्मीद है. ये जापान की पूरी आबादी को कवर करने के लिए पर्याप्त है.
मालूम हो कि जापान द्वारा विकसित किए जा रहे टीके अभी भी शुरुआती फेज में हैं. इसलिए देश को टीके के आयात पर निर्भर होना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक, जापान के लगभग 20,000 फ्रंट-लाइन वर्कर्स को सबसे पहले टीका लगेगा. हेल्थ वर्कर्स के बाद अन्य लोगों को टीका लगाया जाएगा.
गौरतलब है भारत समेत कई देशों ने कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन आदि में लोगों को टीका लगाया जा रहा है. भारत तो कई देशों को कोरोना का टीका सप्लाई भी कर रहा है.