Friday , 22 November 2024
Home >> राज्य >> दिल्ली >> दिल्ली में गलन वाली सर्दी जारी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पंहुचा : IMD

दिल्ली में गलन वाली सर्दी जारी न्यूनतम तापमान 3 डिग्री पंहुचा : IMD


दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बीते कई दिनों से शीतलहर और कोहरे की जो दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, वह बुधवार को भी जारी है। आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री तक रह सकता है।

शीतलहर के कहर के बीच अगले दो दिनों में भी दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। न्यूनतम तापमान के 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। इस वजह से गलन वाली सर्दी जारी रहेगी।

मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप निकली, लेकिन तेज हवा के आगे बेअसर रही। गलन की वजह से घरों में दुबके लोग भी कंपकंपाते रहे।


Check Also

DDMA ने राजधानी के स्कूलों को खोलने को लेकर जारी किये दिशा-निर्देश, बुधवार से लगेंगी 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने राजधानी के स्कूलों को खोलने को लेकर दिशा-निर्देश जारी …