दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बीते कई दिनों से शीतलहर और कोहरे की जो दोहरी मार झेलनी पड़ रही है, वह बुधवार को भी जारी है। आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं अधिकतम तापमान भी 18 डिग्री तक रह सकता है।
शीतलहर के कहर के बीच अगले दो दिनों में भी दिल्लीवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। न्यूनतम तापमान के 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना बनी हुई है। इस वजह से गलन वाली सर्दी जारी रहेगी।
मंगलवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में धूप निकली, लेकिन तेज हवा के आगे बेअसर रही। गलन की वजह से घरों में दुबके लोग भी कंपकंपाते रहे।