Friday , 22 November 2024
Home >> Exclusive News >> कोरोना संकट के बीच: Nokia ने भारत में नए फोन्स चारकोल ब्लैक लॉन्च किए

कोरोना संकट के बीच: Nokia ने भारत में नए फोन्स चारकोल ब्लैक लॉन्च किए


Nokia ने भारत में कुछ अपने नए फोन्स लॉन्च किए हैं. इसी लिस्ट में Nokia 125 और Nokia 150 के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं. ये दोनों फीचर फोन हैं.

Nokia 150 की बात करें तो ग्राहक इसे भारत में रेड, सियान और ब्लैक कलर ऑप्शन्स में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 2,299 रुपये रखी गई है.

दूसरी तरफ Nokia 125 की बात करें तो ग्राहक इसे चारकोल ब्लैक और पावडर वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही फोन्स को ग्राहक आज यानी 25 अगस्त से ही भारत में टॉप मोबाइल रिटेलर्स से खरीद पाएंगे.

Nokia 125 की खूबियों की बात करें तो इसमें डुअल सिम सपोर्ट के साथ 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यूजर्स के बेहतरीन एक्सपीरिएंस के लिए इसमें बड़े बटन्स मौजूद हैं. यूजर्स इसमें क्लासिक स्नेक गेम भी खेल पाएंगे.

नोकिया के इस नए फीचर फोन में वायरलेस FM रेडियो भी मौजूद है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसमें लंबी बैटरी मिलेगी. इसमें 1020mAh की बैटरी दी गई है. इस फोन में 2,000 तक कॉन्टैक्ट्स और 500SMS सेव किए जा सकते हैं.

दूसरी तरफ Nokia 150 की खूबियों का जिक्र करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाले इस फोन में 4MB रैम के साथ 2.4-इंच QVGA डिस्प्ले दिया गया है.


Check Also

काबुल हवाईअड्डे पर मची भगदड़ में सात अफगान नागरिकों की मौत: ब्रिटेन

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद मची अफरा-तफरी के बीच काबुल के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे …