जम्मू और कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू को देश का नया CAG (Comptroller and Auditor General of India) नियुक्त किया गया है.
केंद्र की मोदी सरकार ने गुरुवार को इसका नोटिफिकेशन जारी किया. वह राजीव महर्षि की जगह लेंगे. राजीव महर्षि को साल 2017 में CAG नियुक्त किया गया था. उनका कार्यकाल तीन साल का रहा.
जीसी मुर्मू राज्य से केंद्र शासित प्रदेश बने जम्मू-कश्मीर के पहले उपराज्यपाल रहे हैं. 60 साल के गिरीश चंद्र मुर्मू 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह गुजरात कैडर के अफसर हैं.
जीसी मुर्मू ने 31 अक्टूबर, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पहले एलजी के रूप में कार्यभार संभाला था. उन्होंने बुधवार को इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल 9 महीने का रहा.
गिरीश चंद्र मुर्मू ओडिशा के सुंदरगढ़ के रहने वाले हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम से एमबीए की पढ़ाई की. जम्मू और कश्मीर का उपराज्यपाल बनने के पहले जीसी मुर्मू वित्त विभाग में व्यय विभाग के सचिव थे.
राजस्थान कैडर के वर्ष 1978 के बैच के IAS अधिकारी राजीव महर्षि गृह सचिव के पद पर रह चुके हैं. उन्हें साल 2017 में CAG नियुक्त किया गया था. उन्होंने शशिकांत शर्मा का स्थान लिया था.
राजीव महर्षि का कार्यकाल करीब तीन वर्ष का रहा. कैग की नियुक्ति छह वर्ष के लिए होती है या तब तक के लिए होती है जब तक इस पर बैठा व्यक्ति 65 वर्ष का नहीं हो जाता. राजीव महर्षि 8 अगस्त को 65 साल के हो जाएंगे.