इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोप में वांछित AAP के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) मामले के 7 दिन बाद कोर्ट के सामने पेश हुए. जहां उन्होंने सरेंडर कर दिया है और इसके साथ ही क्राइम ब्रांच ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले ताहिर हुसैन के वकील मुकेश कालिया ने जानकारी दी थी कि ताहिर सरेंडर करने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट (दिल्ली) के रास्ते में हैं. अगर वो बीच में गिरफ्तार किए बिना कोर्ट पहुंचते हैं तो वो कोर्ट के सामने सरेंडर करेंगे. इससे पहले ताहिर हुसैन ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की थी जिसे ख़ारिज कर दिया गया.
किसी भी घटना में शामिल होने से लगातार इनकार
दिल्ली हिंसा में शामिल होने का आरोप झेल रहे आप पार्षद ताहिर हुसैन इस तरह की किसी भी घटना में शामिल होने से लगातार इनकार कर रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस ताहिर के बयान के आधार पर भी उनसे पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एसीपी अजीत कुमार सिंगला ने खुलासा किया था कि घटना की जांच के दौरान आरोपी आप पार्षद ताहिर की भी बात सुनी जाएगी. सिंगला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली पुलिस की हिंसा की घटनाओं के दौरान 24 फरवरी (सोमवार) की रात को पार्षद ताहिर को बचाया गया था. जानकारी मिलने के बाद पुलिसकर्मी वहां गए थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में एफआईआर हुई है, उसकी जांच होगी.
इससे पहले न्यूज़ 18 इंडिया के साथ बातचीत में हुसैन ने कहा था, ‘सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहा है, उसमें मैंने सिर्फ उन लोगों के लिए डंडा उठाया था, जो मेरे घर की छत पर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे.’ उन्होंने यह भी कहा था कि मुझे सबसे बड़ा डर था कि कोई मेरे परिवार को कुछ ना कर दे. पीछे हिंदू समाज के भी लोग रहते हैं तो मैं उनके लिए भी चिंतित था. उनका कहना था कि आप वीडियो में देख सकते हैं कि कुछ लोग नीचे की ओर जा रहे हैं, उन्हें मैंने ही भगाया. उनको भगाने के लिए मैंने डंडा उठाया था.’
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू के कई निशान
बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में फैली हिंसा में आईबी अधिकारी अंकित शर्मा मारे गए थे. उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चाकू के कई निशान मिले थे. अकिंत शर्मा के पेट और सीने पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे. पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना था उनकी बेरहमी से हत्या की गई.